एक कदम स्वच्छता की ओर

नींद से ज़रा जागो भाई,
आसपास कितनी गंदगी समाई,
इसको दूर भगाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।

शुरुआत इसकी घर से करो,
आलस्य शर्म का त्याग करो,
जब मिलकर करेंगे काम,
तब चमकेगा हिंदुस्तान।

कूड़ेदान में फेंको कूड़ा,
हर जगह न फेंको पूड़ा,
पॉलीथीन का त्याग करे,
कपड़े का झोला प्रयोग करे
गली-मोहल्ला साफ रहेगा,
गांव-शहर सब दमकेगा,
स्वच्छ होगा भारत सारा,
स्वस्थ बनेगा देश हमारा।