राम नवमी

नवमी तिथि मधुमास की
लिये हरि अवतार
अपने श्री राम जी
जाने सारा संसार।

सूर्य वंश का दीप
रघुकुल का घाराना
राम लला के जाप से
सारा पाप लथ जाना।

सूर्य वंश में राम हुए
उदय नवल प्रभात
अवध राम के नाम से
जग में हुए विख्यात।

कौशल्या के गर्भ से
लियो हरि अवतार
बड़भागी दशरथ पिता
जाने सारा संसार।

धर्म हानि जब जब हुए
हरि लेते हैं अवतार
रावण जैसे दैत्य का
किया लली संहार।

चैत्र मास नवमी तिथि
दिन है बड़ा पवित्र
राम भरत के साथ में
प्रकटे दो सौमित्र।

राम जन्म के पर्व में
गूँजे जय जय राम
राम नाम के जाप से
सम्पूर्ण होते सारे काम।

पाँव लगे अब मोहन
प्रभु ले अब अवतार
कलयुग में भी त्रस्त
दुष्टों से सारा संसार ।।