याद है क्या

याद है क्या ?
वो जब तुमसे
मिलने के बहाने आयी थी।

याद है क्या ?
वो जब तुमसे
खिलखिलाकर बातें कर रही थी।

याद है क्या ?
वो जब तुमसे
रूठकर जा रही थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारे
मनाने से वापस आयी थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारे
सम्मुख मौन होकर बैठी थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारी
बैचेन आंखे पढ रही थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारी
हर बात से इंकार कर रही थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारी
उंगलियाँ थामे बैठी थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारे
माथे को सहला रही थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारी
बांहों में आकर लिपटी थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हारा
झुकी पलकों से इंतज़ार कर रही थी।

याद है क्या ?
वो जब तुम्हें
खुद को सौंपने जा रही थी।

याद है क्या ?
वो जब तुमसे
फिर आने के वादे से बिछुड़ी थी।