महादेव शिव

शिव है शक्ति, शिव है पूजा
इसके सिवा न कुछ भी दूजा,
शिव है परम् तत्व आधार
शिव ही लगाए बेड़ा पार ।

शिव है सत्य, शिव है शिवम,
शिव ही है सुंदरतम,
शिव है श्वास का आधार ।

शिव में है सब कुछ निराधार
शिव को समर्पित जीवन मेरा,
शिव है परम तत्व आधार
शिव ही है निराकार ।

सावन में करते शिव का सब निनाद,
शिव तत्व में सावन हो जाता है पावन
शिव करते पापियों का संहार,
शिव है परम पूज्य आधार।

शिव है भोले भंडारी
शिव की महिमा अनुपम सारी,
शिव तत्व का खेल है सारा
शिव से सबका जीवन सारा।
शिव हैं परम पूज्य आधार
शिव हैं परम सत्य आधार ।

शिव से ही चलता संसार
शिव ॐ में ओंकार का नारा
कर देता है बेड़ा पार,
कर देता है बेड़ा पार॥