विजय शंकर प्रसाद

कवि विजय शंकर प्रसाद राजकीय बुनियादी विद्यालय मौना जिला-वैशाली में सहायक शिक्षक हैं। कवि के पिता स्व० दीनेश्वर प्रसाद सिन्हा शिक्षा विभाग में लिपिक थे। कवि का जीवन अपने पिता से ही प्रभावित रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार में पले बढ़े विजय शंकर ने सामाजिक विसंगतियों पर कवितायें लिखी हैं। विजय शंकर प्रसाद महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला एवं कवि बाबा नागार्जुन को अपना आदर्श मानते हैं।

परिचय

नाम-विजय शंकर प्रसाद
पद नाम-सहायक शिक्षक,राजकीय बुनियादी विद्यालय,मौंना पटेंढी बेलसर, वैशाली (बिहार)
पता-तिलक मैदान रोड,एजाजी मार्ग, कुर्मी टोला, मुजफ्फरपुर(बिहार)-852001
जन्म तिथि-05-07-1972

विजय शंकर प्रसाद की रचनाएं