संकल्प

आओ मिलकर संकल्प उठाएं।
वृक्षों को संरक्षित कर हम,
धरती पर हरियाली लाएं ।
जन जीवन हरियाली का,
सबको उत्तम पाठ पढ़ाए ।
आओ मिलकर संकल्प उठाएं ।।

तरुवर जीवन के आधार,
तरुवर धरती के श्रृंगार,
प्राण वायु दे रहे सभी को,
तरु हैं ऐसे परम उदार।
तरुवर की महत्ता का हम,
जीवन का आदर्श बनाएं ।
आओ मिलकर संकल्प उठाएं ।।

बरगद पीपल की शीतल छांव,
जिनसे लगते हैं सुन्दर गाँव ।
लाखों जीवों के हैं मकान,
तरु विधाता के हैं वरदान ।
जीव जगत की भूख मिटाते,
तरु है सुन्दर ये फलदार ।
तरु है जीवन के आधार,
तरुवर धरती के श्रृंगार ।
आओ अपना फर्ज निभाएँ
अपने हेतु वृक्ष लगाएं ।
पर्यावरण बचाने का हम,
आओ मिलकर संकल्प उठाएं ।।

वृक्ष लगाए, वृक्ष लगाए,
जन जीवन हरियाली लाकर,
धरती को हम स्वर्ग बनाएं ।।
आओ मिलकर संकल्प उठाएं ।।