कोरोना तुम महान हो

कोरोना तुमने जीना सीखा दिया।
हम क्या थे तुमने क्या बना दिया।
चले जा रहे थे अपने ही रफ्तार में
तुमने हमें घरों में कैद कर
प्रदूषण मुक्त रहना सीखा दिया।
कोरोना तुमने हमें जीना सीखा दिया।

जरूरत से ज्यादा खर्चीले हो गये थे हम
तुमने कमी में रहना सीखा दिया।
मोह माया छोड़ भाग रहे थे पैसों की खातिर
परिवार का साथ मिला तो जीवन सुहाना बना दिया।
कोरोना तुमने जीना सीखा दिया।

अहंकार, द्वेष लिए जीए जा रहे थे हम
तुमने हमें धैर्य से रहना सीखा दिया।
महानगरों में रहकर नयी नयी बीमारी पाल रहे थे हम
तुमने गाँव के प्राकृतिक वातावरण का महत्व समझा दिया।
कोरोना तुम सच में महान हो
तुमने हमें जीना सीखा दिया।