अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति क्या है
आत्मा की आवाज है अभिव्यक्ति
मन में उठे विचारों का द्वंद्व है अभिव्यक्ति
वीणा की झंकार है अभिव्यक्ति
ब्रम्हा की रचना ब्रह्मांड है अभिव्यक्ति
शिव का तांडव नृत्य है अभिव्यक्ति
एक मां का वात्सल्य है अभिव्यक्ति
बच्चे का मनुहार है अभिव्यक्ति
शब्दों का श्रृंगार है अभिव्यक्ति।