तू भाग जा यहाँ से अब कोरोना

देखी नहीं थी पहले हमने ऐसी बीमारी,
कर दी हालत गंभीर तूने ओ कोरोना महामारी ।
देश विदेश घूम कर आई,
हा हा कार मचाती आई ।
अब हो गया दिन रात का रोना।
तू भाग जा यहाँ से अब कोरोना ।

कोविड-19 नाम तिहारा
जीवन मे विष घोले,
महामारी बनकर तू है आया
दुनिया लगी है रोने।
वैक्सीन नहीं तेरी बनकर आई,
अभी है इस बात का भी रोना।
तू भाग जा यहाँ से अब कोरोना।

तूने हमको सबक सिखाया ,
सोये हुए मानव को जगाया।
कुछ नहीं रखा धन दौलत मे,
सबने जीवन मे संयम अपनाया।
अगर नहीं अब भी जागा मानव,
तो होगा सब तरफ ही रोना।
तू भाग जा यहाँ से अब कोरोना।