प्यारा बचपन

बड़े हुए तो पता चला
कैसे गुजर गया बचपन
वो प्यारा बचपन
वो प्यारा बचपन।

जाने क्या क्या करते थे
गिरते ही रो देते थे
हम छोटी छोटी बातों पे
घर में खूब झगड़ते थे ।
सीने से लग जाते मां के
जब सपनों से जग जाते थे।
कैसे गुजर गया बचपन
वो प्यारा बचपन
वो प्यारा बचपन ।

कंधो पर बस्ता‌ होता था
स्कूल की कक्षा मन्दिर
मां पापा से ज्ञान मिलता
और गुरु से विद्या प्रतिदिन
होती थी गर उलझन मन में
तो सुलझाते सहपाठी
बड़ी लुभावन लगती थी
बचपन मे अपनी कद काठी ।
कैसे गुजर गया बचपन
वो प्यारा बचपन
वो प्यारा बचपन ।

छोटी छोटी बातों पर
घर में खूब झगड़ते थे
राज हमारा चलता था
नहीं किसी से डरते थे ।
होती थी बरसातें जब
कागज़ की नाव चलाते थे
गर्मी के मौसम में खूब
बर्फ आइसक्रीम खाते थे।
कैसे गुजर गया बचपन
वो प्यारा बचपन
वो प्यारा बचपन ॥