कोरोना

हो गए हैं लाचार
करें तो क्या करें
है नहीं कोई उपचार ।
बताओ क्या करें !

कैसे आई है
ये कोरोना नाम की महामारी
हो गई है लाचार
इसके आगे दुनिया सारी।
करना है नमस्कार
नहीं हाथ मिलाना तुमको
अपने भारत की संस्कृति पर
नाज़ है हमको।

नियमों का पालन करना
मास्क पहनकर रखना
दूरी तुम दो गज की
सबसे बनाकर रखना
खुद को स्वस्थ रखना।
अपनों का ख्याल रखना
नहीं भीड़ भाड़ मे जाना
ऐसे है इससे बचना
भाग जाएगी ये बीमारी ।

हमको नहीं है इससे डरना
साबुन से हाथ धोना,
नियमों का पालन करना
कुछ ही दिनों मे
खत्म हो जाएगा कोरोना।

संकल्प हमने लिया है,
गौर तुम भी इस पर करना
सैनिटाइजर साथ रखना
और मुंह मास्क से ढकना
ऐसे मे देख कर हमको
दूर भाग जाएगा कोरोना।