दम लेगा इंडिया ‘कोरोना’ को भगाकर

एक बीमारी बनकर आई महामारी,
डरा हुआ है इससे हर नर-नारी ।
जिंदगी और मौत में जंग है जारी ।
कई जिंदगीयाँ इस जंग में हारी,
चौपट हुआ सब रोजी-रोजगारी,
इसने तो सबको बनाया भिखारी
इसके आगे बेबस है दुनिया सारी।

सभी को है अपने घर-बार से मुहब्बत,
सभी को है अपने परिवार से मुहब्बत ।
लौट आना चाहते हैं सभी अपने गाँव,
मोटर-गाड़ी,साईकिल से या फिर नंगे पाँव ।

जान है तो जहान है कह रही मोदी सरकार,
चेहरे पर गमछा लपेटें हाथ धोयें बार-बार ,
एक-दूसरे से दूर रहें इस बीमारी का यही उपचार ।
जो हैं जहां वहीं रहें देश में ‘लटका ताला’ ,
डरें नहीं सहयोग करें घड़ी मुसीबत बाला ।

‘कोरोना वारियर्स’ का हौसला बढ़ाकर,
देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाकर,
लोगों के मन से निराशा मिटाकर ,
घंटी-थाली और ताली बजाकर,
लाईट-मोमबत्ती और दीप जलाकर ,
दम लेगा इंडिया ‘कोरोना’ को भगाकर ।
दम लेगा इंडिया ‘कोरोना’ को भगाकर ।