कैसे कहें की मेरा भारत महान है

कैसे कहें की मेरा भारत महान है ?

रोजगार की तलाश में परेशान नौजवान है,
बेबस,लाचार,खुदकुशी करता किसान है,
कैसे कहें की मेरा भारत महान है ?

हर रोज शहीद होता सीमा पर जवान है,
आज देश बन चुका भ्रष्टाचारियों की खान है,
कैसे कहें की मेरा भारत महान है ?

जल रहा दंगो से पुरा हिन्दुस्तान है,
आज भी बहस का मुद्दा हिन्दू-मुसलमान है,
कैसे कहें की मेरा भारत महान है ?

जहाँ मतलबी दल-बदलू सियासतदान है,
देशहित से पहले उनकी अपनी संतान है,
कैसे कहें की मेरा भारत महान है ?

जाति पर है गर्व सबको जाति पहचान है,
देश में हथेली पर मासूमों की जान है,
कैसे कहें की मेरा भारत महान है ?

EC,ED,CBI पर सरकार की कमान है,
पत्रकारिता भी हो गई बेईमान है,
कैसे कहें की मेरा भारत महान है ?