शिक्षक हमारी प्रेरणा हैं

शिक्षक हैं शून्य से शिखर तक
पहुँचाने वाले,
व्यक्ति में निहित गुणों से
उसका परिचय करवाने वाले।

शिक्षक ही देश के असल
राष्ट्र निर्माता हैं,
शिक्षक ही अपने शिष्यों के
भाग्य विधाता हैं।

शिक्षक ही हम सबको
सही मार्ग बतलाते हैं,
कठिन डगर है जीवन की
उस पर चलना सिखलाते हैं।

बीच राह में भटक न जाएँ
इसलिए हमें समझाते हैं,
असफल यदि हम हो जाएँ
तो ढाढ़स भी बंधाते हैं।

सभी जानते हैं कि
है ईश्वर से ऊपर गुरु का दर्जा,
नहीं चुकाया जा सकता
माता-पिता,गुरु का कर्जा।

आजीवन कृतज्ञ रहें हम
इनका गुणगान करें,
केवल शिक्षक दिवस नहीं
हमेशा इनका सम्मान करें।