माना की मंदिर बनवाया, धारा 370 हटवाया, वर्षों का मुद्दा निपटाया, भारत माँ का कष्ट मिटाया। पर बेरोजगारी के मुद्दे पर साधे हुए हो मौन, रोजगार सरकार न देगी तो देगा कौन ?
यदि नहीं हुआ हमारा समस्या हल, अबकी बार कर देंगे सत्ता से बेदखल। वर्तमान सरकार सत्ता के नशे में चूर है, हमें मिलकर तोड़ना इनका गुरूर है। इन्हें तो बस अपनी कुर्सी से प्यार है, वादा करना फिर मुकरना ये बेवफ़ा सरकार है।