मुश्किलें इन्द्र कुमार तंवर जिंदगी की राहों में आती हैंचुनौती बनकर,कदम कदम पर रोकती हैंमुसीबत बनकर,जिंदगी का इम्तिहान भीलेती है मुश्किलें।सामना करते हैं जोमंजिल के दीवाने होते हैं,लड़ जाते हैंजो चलने में माहिर होते हैं,वो सदा मुस्कराते हैं जोमुश्किलों में भी अडिग रहते हैं।