तोहफ़े

अपने भी बहुत देते हैं
कुछ पराये भी देते हैं
कुछ दुआ भी देते हैं
तोहफ़े कीमती तो देते हैं
पर कोई अपना वक्त नही देते हैं।

कुछ खुशी में देते हैं
कुछ गम में देते हैं
कुछ याद में देते हैं
लोग तोहफ़े तो बहुत देते हैं
पर अपना वक्त नही देते हैं।