दुश्मन,दोस्त बन कर सामने आने लगे हैं

दुश्मन, दोस्त बन कर सामने आने लगे हैं
मेरे मर जाने के लिए मुझे मनाने लगे हैं ।

तुम समझते हो खेल है ये इश्क़ मोहब्बत
पूछो जिन्हें खत लिखने में जमाने लगे हैं ।

जल्द होना चाहते हैं हक़दार जायदाद के
बाप मरा भी नहीं और लाश उठाने लगे हैं ।

बहू के पहले कदमों की छाप थे चौखट पे
बेटी जनी नहीं, कि निशान मिटाने लगे हैं ।

फोन और टेलिविजन की आदतें डाल के
नादाँ बच्चों का सारा बचपन घटाने लगे हैं ।

लगता है कि गरीबी के बाद सत्ता मिली है
जनता की कमाई दौलत को लुटाने लगे हैं ।