बचाव ही हथियार

यह जीवन है अनमोल तेरा
अब इसको तुझे बचाना है
साहस है लड़ने का तुझमें
बस इसको तनिक जगाना है।
मास्क पहन दो गज की दूरी
साबुन से हाथ धो जाना है।

इस धरती पर अनेकों वीर हुए
महा ज्ञानी और महावीर हुए
हर काम तू कर सकता है यहाँ
अपने को आप बताना है
मास्क पहन दो गज की दूरी
साबुन से हाथ धो जाना है।

हाथ नहीं कोई पाँव नहीं
कोरोना का कोई आकार नहीं
तोप तीर तलवार तमंचा
यह काम कुछ नहीं आना है
मास्क पहन दो गज की दूरी
साबुन से हाथ धो जाना है।

भयभीत ना हो एक वीर है तू
नव भारत की तकदीर है तू
बचाव का दीपक लेकर के
तुझको इस पथ पर जाना है
मास्क पहन दो गज की दूरी
साबुन से हाथ धो जाना है।