बर्दाश्त नहीं विश्वासघात

धरती और अंबर के बीच, यह संसार है सारा
हर देश यहाँ भाई भाई है, पृथ्वी परिवार हमारा है।

हम तो हैं संगी सत्संगी
और सभी से प्यार हैं करते हम
एक रचयिता है हम सबका
और एक ही संतान उसकी हम
ना लड़े किसी से बेवजह
और ना किसी को सताए हम
ना किसी से तकरार करें
और ना किसी से कम है हम।

धरती और अंबर के बीच, यह संसार है सारा
हर देश यहाँ भाई भाई है, पृथ्वी परिवार हमारा है।

कोई विदेशी हमारे यहाँ आता है
दिल खोलकर आदर करते हैं
अपनों से ज्यादा हम उनको
सर आँखों पर रखते हैं
देश तो क्या इस दिल में भी
उनको बसा हम लेते हैं
सम्मान में हमारे कोई कमी नहीं
हर वक्त हम हाजिर रहते हैं।

धरती और अंबर के बीच, यह संसार है सारा
हर देश यहाँ भाई भाई है, पृथ्वी परिवार हमारा है।

विश्वास प्रेम हम करते हैं
लेकिन धोखा बर्दाश्त नहीं
यारों के यार हैं हम उनके
और दुश्मन के हम दुश्मन हैं
जो विश्वास हमारा तोड़ेगा
अपनी सांसो को नहीं जोड़ेगा
ना कहें हंसी में बात यह हम
किस्मत पर अपनी वह रोएगा।

धरती और अंबर के बीच, यह संसार है सारा
हर देश यहाँ भाई भाई है, पृथ्वी परिवार हमारा है।

कौरव पांडव भी भाई थे
और एक वंश के पैदा थे
एक धर्म के पालक थे
पर एक अधर्मी पापी थे
अंत बुरा कैसा आया
संसार सभी ये जाने है
भाई की गर्दन पे जो रखे तलवार
उनको प्राण गंवाने हैं।

धरती और अंबर के बीच, यह संसार है सारा
हर देश यहाँ भाई भाई है, पृथ्वी परिवार हमारा है।