लफ़्ज़ों से तस्वीर बनाएं

आओ बचपन याद करें कुछ गीत पुराने गाते जाएं
लिखे वक़्त को कागज पर और लफ़्ज़ों से तस्वीर बनाएं ।

आओ मिलकर खेले फिर से बचपन के वो खेल पुराने
सब मिलकर हम फिर से गाएँ चंदा सूरज वाले गाने ।
बैठ के संग में एक बार फिर अपना बचपन हम दोहराएं
आओ बचपन याद करें कुछ गीत पुराने गाते जाएं
लिखे वक़्त को कागज पर और लफ़्ज़ों से तस्वीर बनाएं ।

दादी नानी की वो सारी, आज कहानी याद करें हम
बचपन की वह परियों वाली कोई कहानी याद करें हम
बारिश जब आए तो फिर से कागज की कश्ती तैराएँ
आओ बचपन याद करें कुछ गीत पुराने गाते जाएं
लिखे वक़्त को कागज पर और लफ़्ज़ों से तस्वीर बनाएं ।

बीता वक़्त ना आए वापस बस यादें रह जाती हैं
खेल खिलौने चिड़ियाँ,गुड़ियाँ,सब पीछे रह जाती हैं
बैठकर घर के आंगन में हम फिर से गौरैया को बुलाएं
आओ बचपन याद करें कुछ गीत पुराने गाते जाएं
लिखे वक़्त को कागज पर और लफ़्ज़ों से तस्वीर बनाएं ।