कोरोना को मिलकर दूर भगाना है

हिन्दुस्तान के बच्चे-बच्चे ने ठाना है,
आओ मिलकर कोरोना को दूर भगाना है।
हाथ जोड़,नमस्कार कर
भारतीय संस्कृति का परचम लहराना है,
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर
घर पर ही ठहर जाना है,
आओ मिलकर कोरोना को दूर भगाना है।

मास्क पहनकर, साबुन से हाथ धोकर
सभ्य नागरिक बन जाना है,
प्राणवायु शुद्धकर, भीतर रहकर,
प्रकृति को भी शुद्ध कर जाना है।
आओ मिलकर कोरोना को दूर भगाना है।
समय का सदुपयोग कर,
गृह कार्य में हाथ बंटाना है,
आधे आधे काम बांटकर,
सबको खुश कर जाना है।
आओ मिलकर कोरोना को दूर भगाना है।

कलयुगी कोरोना का अंत कर,
सतयुग का आरंभ करवाना है,
इंसान की इस जंग को मिलकर,
एकता से हराना है।
आओ मिलकर कोरोना को दूर भगाना है।

ज़रूरतमंदो की मदद कर,
जनहानि से बचाना है,
पुलिस , प्रशासन और डॉक्टर,
सबका गौरव बढ़ाना है।
आओ मिलकर कोरोना को दूर भगाना है।

सावधानी रखकर देशहित में
यह कदम उठाना है,
मोदी जी के साथ से देश को
कोरोना मुक्त बनाना है।
आओ मिलकर कोरोना को दूर भगाना है।