सारे जग मे अपनी पहचान बनाना है

सारे जग मे अपनी पहचान बनाना है,
फूलों से कलियों से मुस्कान चुराना है।
ग़म की वादी को हम खुशियों से सजायेंगे,
हर दिल मे मोहब्बत का एक फूल खिलायेंगे।
अरमानों के गुलशन को सपनों से सजाना है।

काँटों भरे जीवन मे हर ग़म को झेलेंगे,
अंगारों की सेजों पे बिन आह के सो लेंगे।
चाँद सी शीतलता धरती पे लाना है ।

राहें अपनी आसान नहीं,
मंजिल से पहले आराम नहीं;
इन राहों पे हमको चलना है,
हर दर्द की धूप को सहना है।
जीवन की सांझ से पहले मंजिल तक जाना है।

कुछ हो न मगर इस दुनिया मे,
ये गीत हमारे रह जायगे;
दिल की आंखो से देखना तुम,
हम दिल मे तुम्हारे आएगे।
जो गीत ये हमने गाया है अब तुमको गाना है।

सारे जग मे अपनी पहचान बनाना है,
फूलों से कलियों से मुस्कान चुराना है।