प्रेम रास्ता

प्रेम रास्ता सबसे उत्तम
जिस पर प्रेमी जाते हैं,
भावों के पुष्प चढ़ाकर के
वह नाम अमर कर जाते हैं।

नहीं चाहत है पैसे की
प्रेम है उनका पैसा
मिट जाएँ पर रुके नहीं
प्रेम है उनका ऐसा।
प्रेम प्रकाश है, प्रेम है अमृत
प्रेम की दुनिया सच्ची
गुरु की मूरत दिल में रखकर
प्रेम के दीप जलाते हैं।

प्रेम रास्ता सबसे उत्तम
जिस पर प्रेमी जाते हैं,
भावों के पुष्प चढ़ाकर के
वह नाम अमर कर जाते हैं।

प्रेम डगर है सुंदर प्यारी
भावों की बहती गंगा,
रहती हरी भरी खेती जीवन की
और मन रहता है चंगा।
प्रेम अमर है, प्रेम अजर है
प्रेम है मथुरा काशी,
प्रेम पाया है उन लोगों ने
जो गुरु की शरण में आते हैं।

प्रेम रास्ता सबसे उत्तम
जिस पर प्रेमी जाते हैं,
भावों के पुष्प चढ़ाकर के
वह नाम अमर कर जाते हैं।

प्रेम है गंगा प्रेम है यमुना
प्रेम ही निर्मल धारा है।
इसमें धुल कर साफ हो जाता
नफरत का महल सारा है।
प्रेम नगर का बाग बगीचा
मगन है, प्रेमी मोर
प्रेमी के दिल में प्रेम सरोवर
जिसमें गोता खाते हैं।

प्रेम रास्ता सबसे उत्तम
जिस पर प्रेमी जाते हैं,
भावों के पुष्प चढ़ाकर के
वह नाम अमर कर जाते हैं।