ललित जैन

भावनाओं को शब्दों मे व्यक्त करना कठिन कार्य है। क्योंकि इसकी गहराई समुंदर से भी ज्यादा है। बचपन से मुझे लेखन,कविता का शौक था।. जिसको मैं अभिव्यक्त करता रहा हू। मेरे विचार से लेखन से जीवन को एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है,यदि इसकी क्षमता को सही आँका जाए तो।

परिचय

नाम-श्री ललित जैन
पिता- श्री भुरामल जैन
जन्मतिथि – 23.10.1991
जन्म स्थान- राजलदेसर जिला चुरू, राजस्थान 331802, दूरभाष +91 81711 47561
शिक्षा-स्नातक(वाणिज्य)

ललित जैन की रचनाएं