मैं ही दुर्गा भवानी हूँ

कभी शबरी सी मैं निश्छल कभी झांसी की रानी हूँ
मैं ही बेटी, मैं ही माँ हूँ, मैं ही दुर्गा भवानी हूँ ।

न मारो कोख में मुझको मैं तो गुड़िया सी प्यारी हूँ,
हूँ किस्सा मैं तेरा बाबा, कहानी भी तुम्हारी हूँ ।
बुढ़ापे की तेरी लाठी, बनूँगी मैं भी भईया सी,
ज़रा सा नेह दे दो तो, मैं बेटों पर भी भारी हूँ ।
नहीं डरना मेरे बाबा, तेरी लाडो सयानी हूँ ।
मैं ही बेटी, मैं ही माँ हूँ, मैं ही दुर्गा भवानी हूँ ॥

अंधेरी रात सड़कों पर किसी ने था मुझे घेरा,
कभी ज़िंदा जलाया तो, कभी नोचा है तन मेरा ।
नज़र डाली है जब तूने किसी मासूम बच्ची पर,
हुई ना आंख नम तेरी, पसीजा दिल नहीं तेरा ।
बताऐ अंत जो तेरा मैं वो आकाश वाणी हूँ ।
मैं ही बेटी, मैं ही माँ हूँ, मैं ही दुर्गा भवानी हूँ ॥

हवाओं को जो महका दूँ, मैं वो आँगन की तुलसी हूँ,
कि रहमत हूँ खुदा की मैं, तुम्हारे घर की लक्ष्मी हूँ ।
पराया धन समझ कर तो विदा बाबा ने कर डाला,
पराए घर से आई हूँ, यहां भी रोज़ सुनती हूँ ।
मगर अपनाऐ जो सबको मैं वो गंगा का पानी हूँ ।
मैं ही बेटी, मैं ही माँ हूँ, मैं ही दुर्गा भवानी हूँ ॥

बनूँ जब द्रोपदी तो युद्ध की ललकार हूँ सुन लो,
पढो जो तुम मुझे तो मैं, ही गीता सार हूँ सुन लो ।
मैं सिंधु भी, मैं मीरा भी, मैं लवलीना भी बन जाऊं,
झुके ना ज़ुल्म के आगे, मैं वो तलवार हूँ सुन लो ।
जो शत्रु जीत ना पाऐ मैं ऐसी राजधानी हूँ ।
मैं ही बेटी, मैं ही माँ हूँ, मैं ही दुर्गा भवानी हूँ ॥

कभी शबरी सी मैं निश्छल, कभी झांसी की रानी हूँ,
मैं ही बेटी, मैं ही माँ हूँ, मैं ही दुर्गा भवानी हूँ।