तेरी याद आती है राजीव रंजन तेरी याद आती है,आँखों में पानी लाती है,रात-रात भर जगाती है,तेरी याद आती है ।सावन आ गया है,हरियाली छा गया है,मन को भा गया है,कोयल गीत सुनाती है,तेरी याद आती है ।मैंने सुना है,तुने साथी चुना है,नया सपना बुना है,तू मेरा दर्द बढ़ाती है,तेरी याद आती है ।ट्यूशन पढ़ने जाना,मिलने का बहाना,आइसक्रीम खाना,भींगते हुए आना,तेरी यादें मेरी थाती है,तेरी याद आती है ।साथ सपने सजाना,देखकर मुस्कुराना,मेरे गीत गुनगुनाना,एक वो भी था जमाना,भूलकर भी भूली नहीं जाती है,तेरी याद आती है ।