युवा शक्ति असंभव को संभव कर दिखलाए

ऐ युवा ! छोड़ असंभव शब्द को,
तू चाहे तो असंभव को संभव कर दिखलाए 
तेरे जज्बे पर ये दुनिया अपना शीश झुकाये ।

तू ठान तो सही,तू दुनिया बदल सकता है
तेरी हिम्मत के आगे तू दुनिया को झुका सकता है।

तू जाग,तू भाग,पर सबको अपना आत्म विश्वास दिखा
तेरे हर मार्ग पर काँटे आए, तू उनको अपना मित्रा बना।

तू ठान तो सही,तू दुनिया बदल सकता है
तेरी हिम्मत के आगे, तू दुनिया को झुका सकता है।

अगर तू खुशी के लिए कर्म करेगा, तो बस कुछ समय की खुशी मिलेगी 
अगर तू खुश होकर कर्म करेगा, तो खुशी और सफलता तेरे कदम चूमेगी।

तू ठान तो सही,तू दुनिया बदल सकता है
तेरी हिम्मत के आगे, तू दुनिया को झुका सकता है।

युवा शक्ति एक तूफान है
जो राजनीति को ही क्या,
पूरे देश को बदल सकती है ।

तू ठान तो सही,तू दुनिया बदल सकता है
तेरी हिम्मत के आगे, तू दुनिया को झुका सकता है।

किसी ने क्या खूब कहा है,पानी से नहाने वाले लिबास बदलते हैं।
और पसीने से नहाने वाले इतिहास बदलते हैं ।

तू ठान तो सही,तू दुनिया बदल सकता है
तेरी हिम्मत के आगे, तू दुनिया को झुका सकता है।।