सचिन दुबे

कवि के विचार में- जैसे सनातन धर्म को मानने वाले लोग जिन्हें हिन्दू कहते हैं, उनको हिन्दू कहे जाने का दूसरा कारण सिर्फ ये है की वो हिन्दुस्तान में रहते हैं और यहाँ पर बहुतायात में बोली जाने वाली भाषा को हिंदी कहते हैं । ज्यादातर लोग कहते हैं कि सनातन धर्म में वो ताकत है, जो सभी धर्मो को अपने में समाहित कर लेता है या कर सकता है । ठीक वैसा ही कहा जाता है, हिंदी भाषा के बारे में, कि ये भाषा भी सभी भाषाओं को अपने में समाहित कर लेने की ताकत रखती है ।